झांसी! मऊरानीपुर तेज गति से आ रही कार ने दो भाइयों को रौंद दिया जिसमें बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार भागने में सफल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी के खुशीपुरा निवासी दो सगे भाई मोंटू और रिंकू 19 दिसंबर को रानीपुर के बस स्टैंड के पास स्थित नई बस्ती मोहल्ला निवासी लखन लाल कोरी रानापुरा वालों के यहां पर रिश्तेदारी में किसी आवश्यक कार्य हेतु आए थे। शाम को लगभग 7:00 बजे वह दोनों भाई बाइक से वापस अपने घर झांसी जा रहे थे ।बाइक को मोंटू चल रहा था जैसे ही वह बस स्टैंड के आगे रतौसा रोड पर स्थित एक बाइक एजेंसी के पास पहुंचे ही थे कि किसी कारण बस बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह दोनों रोड पर गिर पड़े ।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो इसी बीच झांसी की ओर से डिजायर कार तेज गति से आ रही थी कार्य की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक कार को कंट्रोल नहीं कर सका और रोड पर गिरे दोनों भाईयों कॉल रौंदता हुआ निकल गया। जिससे मोंटू उम्र लगभग 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई रिंकू उम्र लगभग 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। लोगों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की छान बीन कर रही है।