INDIA Alliance अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I गठबंधन की मंगलवार को बैठक हुई। I.N.D.I गठबंधन की चौथी बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शिरकत की। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी ने गठबंधन में मायावती की बसपा की एंट्री पर कांग्रेस से सवाल पूछ लिया। सपा नेताओं ने कहा कि वह यूपी में बसपा को गठबंधन का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं।

अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I गठबंधन की मंगलवार को बैठक हुई। I.N.D.I गठबंधन की चौथी बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शिरकत की। हालांकि, अखिलेश यादव की पार्टी ने गठबंधन में मायावती की बसपा की एंट्री पर कांग्रेस से सवाल पूछ लिया।

सपा ने कांग्रेस से पूछा सवाल

सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने I.N.D.I गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस को साफ कर दिया कि वह राज्य में गठबंधन के लिए तैयार है, लेकिन वह राज्य में बसपा को गठबंधन का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने सपा नेताओं को दिया आश्वासन

वहीं, सपा नेताओं के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह यूपी में सपा और आरएलडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। खरगे ने यह भी कहा कि कई बातें मीडिया में आती हैं और उन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं होती है।

खरगे को PM उम्मीदवार बनाने का रखा प्रस्ताव

बता दें कि मंगलवार को हुई I.N.D.I गठबंधन की चौथी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को PM उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान किसी भी दल ने ममता के इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *