प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झाँसी साहू समाज जिला झांसी निर्वाचन 2024- 2027 की तैयारियो को लेकर आज ऑतिया तालाब स्थित साहू धर्मशाला में मुख्य चुनाव अधिकारी बालस्वरूप साहू एंव उप चुनाव अधिकारी महेश चन्द्र साह ने बताया कि आज कुल 26 पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गये है जो 10 काऊण्टर पर एवं चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग किया गया । चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक साहू धर्मशाला ऑतिया तालाब पर मतदान प्रकिया पूर्ण की गई एवं मतदान उपरान्त मतगणना प्रारम्भ होगी। अध्यक्ष पद पर कुल 07 एवं महामंत्री पद पर कुल 05 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लगभग 50,000 (चालीस हजार) मतदाता ने मत प्रयोग कर करेंगें । आज सभी पीठासीन अधिकारियो को अपने-2 जिम्मेदारियो का अभ्यास कराया। इस मोके पर पीठासीन अधिकारी गणो मे व्यापारी नेता सन्तोष साहू, प्रभु दयाल साहू, राजकुमार साहू, सुरेन्द्र साहु धर्मले, जे०पी० साहु ठेकेदार, सुनील साहू बाँदा वाले, दीपक साहू राकेश साहू एग्रो, संजय साहू पिछुरिया पार्षद बाल स्वरूप साहू, समाजसेवी मिथलेश साहू, गुरु प्रसाद साहू, प्रदीप साहू, इन्द्र मोहन साह, आदि लोग मौजूद रहे। इस प्रकार साहू समाज का चुनाव संपन्न हुआ।