प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी!!
इनरव्हील को 100 वर्ष पूरे होने की कारण देश-विदेश से एसोसिएशंस गवर्नर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष लगभग 700 लोगों की कॉन्फ्रेंस होने जा रही है इसमें नाना प्रकार के कंपटीशन कल्चरल प्रोग्राम सोशल प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। एवं जिला एडिटर का इलेक्ट्रिक चुनाव भी होने वाला है जिसमें अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट के एडिटर की पोस्ट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं उनको सारे क्लब के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी वोट डालने की प्रक्रिया करेंगे।इसी वार्ता में कॉन्फ्रेंस का ऑफिशियल आयोजन होने जा रहा है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार्टर अध्यक्ष रेखा अग्रवाल अध्यक्ष सुनीता सिजरिया सी.जी. आर सुषमा अग्रवाल आईपीपी ममता यादव ट्रेजरार मंजू जैन स्नेह लता एवं मेंबर डॉक्टर ममता जैन भी उपस्थित रही अंत में मीडिया बन्धुओं का धन्यवाद सचिव स्मिता जैन ने किया