बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की करियर काउंसलिंग सेल एवं महिंद्रा कोचिंग के संयुक्त तत्वाधान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों की करियर काउंसलिंग की गई l करियर काउंसलिंग सेल के प्रभारी प्रोफेसर एसके कटियार ने बताया कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों में प्रवेश तो ले लेते हैं लेकिन उन्हें करियर ऑप्शंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वह अपने आप को सीमित अवसरों के लिए तैयार कर पाते हैं l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय समय-समय पर कई संगठनों के साथ छात्र छात्राओं की करियर काउंसलिंग करता है l महिंद्रा कोचिंग के मैनेजर पंकज दीक्षित द्वारा बताया गया कि रेलवे, पुलिस, एसएससी, टीजीटी, बैंक आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं की प्लानिंग प्रवेश से लेकर परीक्षा तक की तैयारी की रणनीति कैसे की जाती है l प्रतियोगी परीक्षाओं के सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया l इस अवसर बीएससी के समन्वयक डॉक्टर कमलेश बिलगैंया डॉ नम्रता, डॉक्टर वीएस चौहान एवं महिंद्रा कोचिंग के शिक्षक राजेंद्र कुमार अभिनव सिंह उज्जवला राय उपस्थित रहे ।