अगर आपका सपना भारतीय सेना में अफसर बनने का है तो इंतजार अब खत्म हुआ। हां, भारतीय सेना ने रोजगार समाचार (16-22 दिसंबर), 2023 में 63वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) पुरुष कोर्स और 34वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला कोर्स अक्टूबर 2023 के लिए बहुप्रतीक्षित सांकेतिक अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रमुख पाठ्यक्रमों के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जो आपको भारतीय सेना में एक अधिकारी बनने का अवसर प्रदान करती है, वे हैं 63वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) और 34वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला कोर्स अक्टूबर 2023 और पुरुषों और महिलाओं के लिए 56वां शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स अक्टूबर 2024।

वे सभी उम्मीदवार जो इन पाठ्यक्रमों में रुचि रखते हैं, आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सांकेतिक अधिसूचना देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

63वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) पुरुष कोर्स और 34वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला कोर्स अक्टूबर 2023 के लिए सांकेतिक अधिसूचना के अनुसार, (एसएससी टेक) कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 18 जनवरी 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। एनसीसी (विशेष पाठ्यक्रम) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2024 होगी।

भारतीय सेना भर्ती 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निम्नानुसार खुलेगा-

एसएससी (टेक) सिलेबस 20 दिसंबर 2023 से 18 जनवरी 2024 तक
एनसीसी (स्पेशल) सिलेबस 08 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक

Indian Army Vacancy 2023: पदों की संख्या

वे सभी अभ्यर्थी जो पुरुषों और महिलाओं के लिए 63वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) और 34वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला कोर्स अक्टूबर 2023 और 56वें शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स अक्टूबर 2024 के लिए आवेदन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अधिसूचना में उल्लेखित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा और आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन फॉर्म भर कर जमा करना होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *