2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते बसपा ने अमरोहा सांसद दानिश अली को सस्पेंड कर दिया है। मायावती के आदेश के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने लेटर जारी कर दिया है। बसपा द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि 2018 के बाद देवगौड़ा जी के अनुरोध पर 2019 के आम चुनाव में अमरोहा से दानिश अली को बसपा से टिकट दिया गया था। बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही दानिश अली को पार्टी के नियम और निर्देशों से भी अवगत कराया गया था, लेकिन इसके बाद दानिश अली लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त चल रहे थे। दानिश अली को कई बार इस संबंध में चेतावनी भी दी गई लेकिन वह बाज नहीं आए। इसी को देखते हुए बसपा ने दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

कौन हैं दानिश अली? जिन पर बसपा ने की कार्रवाई

अमरोहा से सांसद दानिश अली बसपा में आने से पहले जनता दल सेक्यूलर का हिस्सा थे। दानिश अली को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का बेहद करीबी भी बताया जाता है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो दानिश अली को बसपा में लाने वाले एचडी देवगौड़ा ही हैं। 2019 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के आशीर्वाद से ही दानिश अली ने बसपा ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्हें बसपा ने अमरोह से टिकट दिया था।

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती का ऐक्शन, BSP सांसद दानिश अली सस्पेंड; क्या है वजह

दानिश अली को विरासत में मिली है राजनीति

43 साल के अमरोहा से बसपा सासंद दानिश अली को राजनीति विरासत में मिली है। दानिश अली के दादा कुंवर महमूद अली 1957 में डासना विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे। इसके बाद वह 1977 में हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। उन्होंने जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जनता दल सेक्यूलर से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले दानिश अली पार्टी में जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। एक समय ऐसा भी था जब दानिश अली कर्नाटक में पार्टी का एक अहम चेहरा बनकर सामने आए थे। उन्होंने कर्नाटक में चुनाव के बाद कांग्रेस और जनता (सेक्यूलर) को मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *