अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंदिर को लेकर रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय आए दिन अपडेट दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दो तस्वीरें शेयर की गईं जिसमें  रामलला का गर्भगृह बनकर लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा लाइटिंग-फिटिंग का भी काम पूरा कर लिया गया है।

राम मंदिर का गर्भगृह बनकर हुआ तैयार, लाइट फिटिंग का काम भी पूरा, ट्रस्ट ने शेयर की तस्वीरें

जनवरी में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी को उत्सुकता है। सभी निर्माण कार्य को लेकर अपडेट रहना चाहते हैं। इसी क्रम में महासचिव चंपत राय ने तस्वीर जारी की है। जिसमें गर्भगृह का काम लगभग पूरा हो चुका है। लाइटिंग फिटिंक का भी काम हो चुका है। वहीं, मकराना मार्बल से बनी फर्श पर अब खिसाई का काम चल रहा है। भूतल और पहली मंजिल का काम पूरा होने के लिए भवन निर्माण समिति ने 31 दिसंबर तक का लक्ष्य लिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *