प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात संयुक्त राज्य अमीरात की राजधानी दुबई पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। बता दें प्रधानमंत्री आज कॉप-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई संयुक्त अरब अमीरात में COP28 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए हैं। इल दौरा UAE के राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात संयुक्त राज्य अमीरात की राजधानी दुबई पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। बता दें, प्रधानमंत्री आज कॉप-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।
COP-28 शिखर सम्मेलन पर, संयुक्त अरब अमीरात में श्रीलंका के राजदूत उदय इंद्ररत्न ने कहा कि …यूएई एक बहुत बड़े और महत्वपूर्ण COP-28 कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। यह बेहद सफल होने जा रहा है…हमें बहुत खुशी है कि भारत के प्रधानमंत्री और हमारे राष्ट्रपति भी शहर में हैं। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं, वे हमारे महान पड़ोसी हैं। यह साथ रहने का वाकई बहुत अच्छा समय है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बहरीन के महामहिम राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा, बहरीन के महामहिम राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ सार्थक बातचीत। भारत बहरीन के साथ मजबूत और स्थायी संबंधों को बहुत महत्व देता है।