महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट के विधायक संजय शिरसाट को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया है। उन्हें सीने में बैचेनी और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। डॉक्टर ने बताया कि विधायक को औरंगाबाद में कुछ दवाएं दी गईं, इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मंगलवार सुबह ही मुंबई भेज दिया गया।

औरंगाबाद पश्चिम से विधायक शिरसाट को सोमवार शाम सीने में बैचेनी और सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद उन्हें औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टर उन्मेश टकलकर ने एक टीवी चैनल से कहा कि विधायक का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था और उन्हें कुछ दवाइयां दी गईं। उन्होंने कहा कि शिरसाट की हालत स्थिर होने और बेहतर महसूस करने के बाद उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया।

‘दिवंगत विधायक के परिजन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की परंपरा’
वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव से हटकर भाजपा ने किसी दिवंगत विधायक के परिजन के मैदान में उतरने पर चुनाव नहीं लड़ने की परंपरा को कायम रखने की कोशिश की। इससे पहले भाजपा ने मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। भाजपा उम्मीदवार मुरजी पटेल ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

2022-10-18 16:06:48
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *