वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद और श्रंगारगौरी केस में पक्षकार बनने के लिए दायर की गई सात याचिकाएं सोमवार को खारिज कर दी गईं। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सभी पक्षकारों की बहस पिछली तिथि पर पूरी कर ली थी। उसके बाद आईं तीन अर्जियों पर सोमवार को सुनवाई भी हुई। इन पर आदेश के लिए 21 अक्तूबर की तिथि तय की है। कोर्ट उसी दिन ज्ञानवापी मस्जिद के तालाबंद तहखाने के सर्वे से सबंधित अर्जी पर सुनवाई करेगी।
शृंगारगौरी केस में पक्षकार बनाने के लिए गिरीश उपाध्याय, वाद मित्र विजयशंकर रस्तोगी, मुख्तार अहमद समेत सात लोगों ने अपनी अर्जियों के संबंध में पिछली तिथि पर अपना पक्ष रखा था। इनमें हिंदू पक्ष की छह और प्रतिवादी यानी मुस्लिम पक्ष की एक अर्जी पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने आदेश में कहा कि मामले में वादी पक्ष अपनी पैरवी करने में सक्षम है। वादी को पक्षकार बनाने की अनुमति दिए बिना और किसी को पक्षकार बनाना न्याय हित में नहीं होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है। उधर, अन्य पक्षकार बनने के लिए पड़ी तीन अर्जियों पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया। 21 अक्तूबर को अदालत बंद तहखाने के बचे हिस्से में कमीशन की कार्यवाही और कार्माइकल लाइब्रेरी में मिली गणेश-लक्ष्मी मूर्ति को संरक्षित करने संबंधी अर्जियों पर भी सुनवाई हो सकती है।

2022-10-17 16:18:14 https://wisdomindia.news/?p=7099
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *