कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सुर्खियों में बना हुआ है। दो दिन बाद होने वाले मतदान के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं। पार्टी के दोनों ही दिग्गज नेता विभिन्न राज्यों में जाकर खुद को जिताने की अपील कर रहे हैं। कर्नाटक, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों का दौरा कर चुके मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर एक दिलचस्प बात यह है कि वे राजस्थान नहीं गए हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी खड़गे का राजस्थान नहीं जाने के पीछे वजह मानी जा रही है कि वे अभी भी सितंबर के आखिरी में हुए विधायक की बैठक वाले मुद्दे को नहीं भूल पाए हैं, जिसके चलते सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे नाराज हैं? हालांकि, इस कथित नाराजगी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुल कर खड़गे का समर्थन कर चुके हैं, लेकिन आने वाले दो दिनों में भी खड़गे के राजस्थान जाकर वोट मांगने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही। दोनों नेता (खड़गे और थरूर) फोन के जरिए जरूर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर चुके हैं।

गहलोत से क्यों नाराज हैं खड़गे? क्या है वह पूरा एपिसोड
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव घोषित हुए तब राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया। लंबे समय तक पार्टी के दिग्गज नेता उन्हें चुनाव के लिए मनाते रहे, लेकिन एक बार नहीं लड़ने का मन बना चुके राहुल अंत तक अपनी बात पर अडिग रहे। इसके बाद गांधी परिवार के करीबी नेताओं में एक रहे अशोक गहलोत का चुनाव लड़ना तय हो गया। हिंदी पट्टी पर अच्छी पकड़ होने की वजह से गहलोत की जीत भी तय मानी जा रही थी, लेकिन पिछले महीने उनके करीबी विधायक शांति धारीवाल के घर हुई बैठक ने पूरा गेम बिगाड़ दिया। इसी पूरे एपिसोड से मल्लिकार्जुन खड़गे नाराज बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, गांधी परिवार गहलोत को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में था। साथ ही, राजस्थान की कमान सचिन पायलट को सौंपना चाहता था। इसके लिए खड़गे और अजय माकन को दिल्ली से एक लाइन का प्रस्ताव पारित करवाने के लिए राजस्थान भेजा गया।

2022-10-15 16:42:25 https://wisdomindia.news/?p=7026
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *