बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब नहीं रहे। उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी, ईशा देओल, अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के पवन हंस श्मशान घाट पहुंचने के वीडियोज सामने आ रहे हैं। वहीं सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सलमान खान दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को अपना पिता मानते हैं। उनके निधन ने एक्टर को तोड़ दिया है। वे अपने पिता समान धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए पवन हंस श्मशान पहुंचे है।
मधुर भंडारकर ने एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “दिग्गज अभिनेमा धर्मेंद्र जी के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया। वे भारतीय सिनेमा के असली ही-मैन थे। मुझे उनसे कई बार मिलने का सौभाग्य मिला और हर बार वे बेहद जिंदादिल और हंसी-मजाक से भरे रहते थे। उनका अद्भुत योगदान एक युग का अंत है। भारतीय सिनेमा में उनकी विरासत हमेशा याद रखी जाएगी। ओम शांति।”
सुपरस्टार शाहरुख खान भी धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंच गए हैं।
