सीएम योगी की सख्ती का असर ओवरलोडिंग और अवैध मौरंग परिवहन पर करने वालों के खिलाफ दिखाई दिया है। एसटीएफ ने फतेहपुर, उन्नाव और रायबरेली में दो एआरटीओ समेत 27 के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दोनों ही बरेली दौरे पर हैं। अखिलेश यादव पार्टी पदाधिकारियों के यहां आठ निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीएम योगी की सख्ती का असर ओवरलोडिंग और अवैध मौरंग परिवहन पर करने वालों के खिलाफ दिखाई दिया है। एसटीएफ ने फतेहपुर, उन्नाव और रायबरेली में दो एआरटीओ समेत 27 के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फतेहपुर में खनन अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बरेली आ रहे हैं। यहां वह पार्टी पदाधिकारियों के यहां आठ निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। सुबह नैनीताल रोड स्थित ग्रैंड निर्वाणा में वार्ता भी करेंगे। सपा के जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार सुबह 11:30 बजे विमान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही यूपी के स्कूलों में वंदेमातरम को अनिवार्य करने का निर्देश दिया था। इसका विरोध अलीगढ़ में एक सरकारी स्कूल के टीचर ने ही कर दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही अफसर एक्शन में आए और टीचर को निलंबित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही बरतने वाले 115 बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। गाजियाबाद के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इसके आदेश दिए हैं।
यूपी में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के तमेलागढ़ी गांव में पत्नी को जलाकर मारने वाले पति को न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई, साथ ही उस पर 75 हजार रुपये का अर्थदंड़ लगाया गया। अर्थदंड़ अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास के आदेश जारी किए गए।
दो साथी छात्रों का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने का मास्टरमाइंड एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र दिविज ही निकला। उसने दिल्ली से अक्सर साथ आने वाले कैब संचालक के साथ मिलकर इस अपहरण कांड की साजिश रची थी। पुलिस कैब संचालक की तलाश कर रही है।
दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़े गए आतंकी की गर्लफ्रेंड डॉक्टर शाहीन ने अपने इरादे इशारों में ही बहुत पहले जता दिए थे। कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहने के दौरान ही कुछ बड़ा करने की बातें कहती थी।
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट को एक इंफ्लुएंसर ने वाराणसी के दालमंडी में हो रहे चौड़ीकरण के एक्शन से जोड़ते हुए भड़काऊ अपील कर दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को वाराणसी नहीं जाने की अपील कर रहा है। लालकिले के पास ही उसने रील बनाई है।साइबर सेल जांच में जुट गई है।
विहिप नेता पर मुकदमा कराने वाली एडीएम ऋतु पुनिया हटाई गईं। शासन ने पीलीभीत से हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया है। उनके स्थान पर मथुरा से वृंदावन विकास प्राधिकरण के कार्याधिकारी रहे प्रसून द्विवेदी को एडीएम के पद पर तैनाती दी गई है।
