दिल्ली तमाम पाबंदियों के बाद भी गैस चैंबर बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार रहा। वहीं, पारा गिरने के साथ दिल्ली में ठंड का भी एहसास होने लगा है। आज भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 405 दर्ज किया गया। वहीं ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई गंभीर स्तर को पार कर चुका है।

इलाका AQI श्रेणी
दिल्ली (ओवरऑल) 405 गंभीर
पंजाबी बाग 428 गंभीर
वजीरपुर 452 गंभीर
आनंद विहार 445 गंभीर
आईटीओ 431 गंभीर
बवाना 438 गंभीर
IGI एयरपोर्ट 460 गंभीर
नोएडा 391 गंभीर
ग्रेटर नोएडा 376 गंभीर
गाजियाबाद 369 बहुत खराब
गुरुग्राम 332 बहुत खराब

दिल्ली-एनसीआर में बीते सात दिन प्रदूषण के लिहाज से बेहद बुरे साबित हुए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह सूचकांक 428 के अंक पर रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर दिल्ली की हवा में दस अंकों का सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी यह गंभीर श्रेणी में ही मौजूद है।

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार दोपहर तीन बजे दिल्ली के तीन इलाकों का सूचकांक 450 से रहा। इनमें वजीरपुर, बवाना और चांदनी चौक जैसे इलाके शामिल हैं।

दिल्ली में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलते ठंड का अहसास बढ़ने लगा है। बुधवार का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम पारा 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है। मौसम विभाग का अनुमान है,गुरुवार को अधिकतम पारा 25 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा।

राजधानी दिल्ली की हवा इन दिनों जहरीली हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना इस वक्त चार गुना ज्यादा खतरनाक हो गया है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक दिल्ली की हवा में कोई बड़ा सुधार होने की संभावना नहीं है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार दोपहर दो बजे पीएम 10 का स्तर 395.2 और पीएम 2.5 का स्तर 246.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर दर्ज किया गया। यह क्रमशः तय मानक से चार गुना अधिक है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *