बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार के लिए तेजस्वी यादव का जोरदार दौरा जारी है। बुधवार को उन्होने पश्चिमी चंपारण के रामनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा दोहराया। उन्होने कहा कि जिस मोबाइल से आप मेरा वीडियो बना रहे हैं उसी पर नौकरी का मैसेज जाएगा। सरकार बनते ही बगहा पुलिस जिला को राजस्व जिला बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने राजद प्रत्याशी सुबोध पासवान के लिए वोट मांगे।

तेजस्वी ने कहा कि रामनगर में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी। जनता 20 साल पुरानी सरकार की उखाड़ फेंकेगी। उन्होने कहा कि हमारी सरकार बनते ही माई-बहिन मान योजना लागू कर दी जाएगी। जिसके तहत महिलाओं को 2500 रूपये महीने दिए जाएंगे। वहीं आगामी मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन पूरे एक साल का 30 हजार रूपया माताओं-बहनों के खाते में एक साथ भेजने का काम किया जाएगा। एक मौका दीजिएगा तो नौकरी पक्की मिलेगी। हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी ने कहा कि जनता अगर हमें मुख्यमंत्री बनाएगी तो इस क्षेत्र की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से बिहार बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा हैं। जिससे निजात दिलाने का समय अब आ गया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार बनाएंगे कि किसी बिहारी भाई को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा। दो दशक के एनडीए की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। गरीब फटेहाल हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी है।

इस मौके पर विधान पार्षद सौरभ कुमार, पूर्व मंत्री राम प्रसाद यादव, कृष्णनंदन सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष विजय कुमार महतो, तनुज वर्मा, अशोक यादव, चुन्नू चौबे, बुलबुल सिंह, शेख गुड्डू समेत अन्य कई राजद व महागठबंधन के नेता इस मौके पर उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *