बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अब अंतिम दौर में है। एनडीए और महागठबंधन के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन मोंथा तूफान से राज्य में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने प्रचार की रफ्तार पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को भी बारिश के कारण हेलीपैड खराब होने से स्टार प्रचारकों की कई चुनावी सभाएं रद्द हो गईं।
विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बुक कराए गए 16 हेलीकॉप्टर में सिर्फ दो ने ही उड़ान भरा, बाकी एयरपोर्ट के हैंगर में ही खड़े रहे। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने खगड़िया और तेज प्रताप यादव सिमरी बख्तियारपुर में सभा के लिए हेलीकॉप्टर से गए। बाकी हेलीपैड गीला होने से बाकी जगहों के लिए नेताओं की उड़ान रद्द करनी पड़ी।
गुरुवार को भी खराब मौसम रहने के कारण झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हेलीकॉप्टर से प्रचार के लिए नहीं जा सके, जबकि मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट के हैंगर से प्रचार करने के लिए उड़ान भरे थे। लेकिन सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। जिस कारण उन्हें पुनः पटना वापस लौटना पड़ा। दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी कई जगहों पर सभा करना था। लेकिन एक जगह ही सभा करने के बाद वापस पटना लौट आई थी।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। जिस कारण पहले चरण का चुनाव प्रचार 4 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 9 नवंबर को थम जाएगा। इसी कारण सभी राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन मोंथा तूफान ने उनकी ताकत पर विराम लगा दिया।
शुक्रवार को पटना की दृश्यता 2000 मीटर थी, जबकि 4.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। इसी कारण पटना से हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन सभा स्थल के समीप हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सकता था। इसी कारण हेलीकॉप्टर से प्रचार करने वाले नेताओं का कार्यक्रम रद्द हो गया।
