बिहार में 29 से 31 अक्टूबर के बीच बारिश होगी। इस दौरान गरज-तड़क के साथ तेज हवा चलने के आसार हैं। राज्य में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इस कारण सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास होगा। 28 अक्तूबर को गंभीर चक्रवाती तूफान बनने के कारण राज्य के मौसम में बदलाव होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 29 से 31 अक्तूबर के दौरान राज्य के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं। इसके अलावा राज्य के कई भागों में वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

मौसम विभाग ने 30 अक्तूबर को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार और 31 अक्तूबर को किशनगंज, सुपौल, अररिया एवं मधेपुरा जिले के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

24 अक्तूबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी एवं समीपवर्ती दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर स्थित कम दबाव का क्षेत्र अवदाब (निम्न-दाब क्षेत्र) में परिवर्तित हो गया है। जो लगभग 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा में बढ़ती हुई 25 अक्तूबर को उसी क्षेत्र में केंद्रित थी। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 26 अक्तूबर तक एक गहरे अवदाब में परिवर्तित होने की संभावना है।

आगे चलकर उत्तर व उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 28 अक्तूबर की सुबह तक यह गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो सकता है। इसके उत्तर व उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए इस प्रणाली के 28 अक्तूबर की शाम या रात के दौरान काकीनाडा के आसपास, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट पर भूमि से टकराने की संभावना है। इसी कारण बिहार में बारिश होने के आसार है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *