नई दिल्ली, 23 सितंबर 2025: माता सुंदरी कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्रा और मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, मनिका विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में ग्लैमैंड ग्रुप के चेयरमैन और राष्ट्रीय निर्देशक निखिल आनंद, तथा कॉलेज के संचालन समिति के सदस्य एस. कुलबीर सिंह और एस. सतनाम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्राचार्य प्रो. हरप्रीत कौर ने अपने स्वागत भाषण में मनिका के बहुआयामी उत्कृष्टताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वह केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता नहीं हैं, बल्कि कला, नृत्य, वाद-विवाद, शतरंज, और सामाजिक कार्यों में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय है। मानिका ने NCC में सार्जेंट के रूप में नेतृत्व किया है और ‘प्रोजेक्ट आरंभ’ के तहत वंचित बच्चों के लिए काम किया है। उन्होंने ADHD और न्यूरोडाइवर्जेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘न्यूरोनोवा’ अभियान भी शुरू किया है।

इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ मनिका विश्वकर्मा कर स्वागत किया। मनिका विश्वकर्मा ने अपने सफर के बारे में भावुकता से बताया और छात्राओं को बड़े सपने देखने और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि माता सुंदरी जी की दिव्य ऊर्जा ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन छात्रों के रंगीन नृत्य प्रदर्शन और औपचारिक धन्यवाद से हुआ।

माता सुंदरी कॉलेज की इस पहल से यह संदेश जाता है कि युवा प्रतिभाओं को मंच और प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *