11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी कथा, आनंद पांडेय जी है मुख्य आयोजक

विजडम इंडिया
प्रयागराज (विनोद द्विवेदी जिला संवाददाता) सीता सचिव सहित दोउ भाई, श्रृंगवेरपुर पहुंचे आयी।। त्रेतायुग युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष वनवास की शुरुआत में भक्त शिरोमणि निषादराज गुह का आतिथ्य स्वीकार किया था।

पतित पावनी मा गंगा के तट से प्रभु राम ने भइया केवट की भक्ति को जन मानस के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाया, उसी तट से आनंद पांडेय जी के आयोजन में पूज्य राजन जी महाराज द्वारा राम कथा रूपी गंगा को प्रवाहित करके साधारण जन मानस को भक्ति में सराबोर करने वाले हैं।

बता दें कि श्रृंगवेरपुर धाम क्षेत्र के परानू पुर में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री राम कथा के सरस वाचक प्रेम मूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य राजन जी महाराज के द्वारा श्री राम कथा का गायन किया जाएगा। यह कथा 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी ।

कथा का आयोजक श्री आनंद पांडे जी द्वारा किया जा रहा है । मुख्य यजमान आनंद पांडे के पिता अजीत पांडे एवं उनकी माता पुष्पा पांडे जी हैं। वैसे आनंद पांडे मुंबई के प्रतिष्ठित व्यवसायी है लेकिन उनमें राम भक्ति और ईश्वर के प्रति अटूट आस्था है

इसलिए उन्होंने अपने पैतृक गांव परानू पुर में सर्व समाज के लोगों को श्री राम कथा का रसपान करने का संकल्प लिया, और इस संकल्प की पूर्ति 11 अक्टूबर से श्री राम कथा से हो रही है। बता दे की इस कथा की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही है। लगभग 80 बीघा का क्षेत्र कथा पंडाल, अतिथियों के आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए किया जा रहा है।

कथा के प्रारंभ में 9 अक्टूबर को कलश यात्रा परानूपुर से प्रारंभ होकर श्रृंगवेरपुर धाम तक जाएगी जिसमें हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने का प्रबंध किया गया है। कुंडा से विधायक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस कथा के संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। पूरे क्षेत्र में राम कथा के प्रति अपार श्रद्धा और उल्लास देखा जा रहा है। पूरे क्षेत्र के लोग इस राम कथा के आयोजन में पूरी तरह से लगे हुए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *