दुनिया भर के देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में सबकुछ सामान्य नहीं है। इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब अमेरिकी वित्त विभाग के एक बड़े अधिकारी और वित्त मंत्री एक भोज के दौरान आपस में ही भिड़ गए। दोनों के बीच हालात ऐसे बिगड़े कि मापीट तक की नौबत पहुंच गई। पॉलिटिको की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दर्जनों प्रशासनिक अधिकारियों और राष्ट्रपति ट्रम्प के करीबी सलाहकारों की मौजूदगी में आयोजित एक निजी रात्रिभोज में यह नाटकीय घटनाक्रम हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भोज के दौरान वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट और उन्हीं के मंत्रालय के अधीन आने वाले फेडरल हाउसिंग फाइनान्स एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे के बीच तीखी झड़प हो गई और वित्त मंत्री ने डायरेक्टर बिल पुल्टे को मुंह तोड़ देने की धमकी दी। इसके जवाब में पुलिटे ने भी मंत्री को देख लेने और मुंह तोड़ देने की धमकी दी। दोनों ने एक-दूसरे से कहा, बाहर निकल… तेरा मुंह तोड़ दूंगा। यह घटना वॉशिंगटन डीसी में एक विशेष क्लब “एक्जीक्यूटिव ब्रांच” के उद्घाटन और एक पॉडकास्ट होस्ट चमथ पालिहपितिया के जन्मदिन समारोह के दौरान हुई। यह निजी भोज था।

CNN की रिपोर्ट में कहा गया है कि मामला तब बिगड़ा, जब वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट को पता चला कि बिल पुल्टे राष्ट्रपति ट्रंप के सामने उनकी चुगली कर रहे हैं। जैसे ही बेसेंट को .इसकी जानकारी मिली, वह आपे से बाहर हो गए और बिल पुल्टे के पास पहुंचकर उन्हें मुंह तोड़ने की धमकी दे डाली। पुल्टे ने भी बिना डरे मंत्री को उसी भाषा में जवाब दिया। इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया।

जब विवाद को सुलझाने की कोशिश हुई तो बेसेन्ट ने शर्त रखी कि या तो पुल्टे को पार्टी से बाहर करो या वो खुद बाहर निकल जाएंगे। इस दौरान पुलिसे को यह कहते हुए सुना गया कि तुम ही बाहर निकलो। बहरहाल आयोजक दोनों लोगों को आयोजन स्थल पर दो विपरीत दिशा में खींचकर ले गए। भोज के दौरान भी बड़ी टेबल पर दोनों को दूर में बैठे हुए देखा गया। यह घटना 4 सितंबर 2025 को वाशिंगटन डीसी में एक निजी डिनर के दौरान हुई।

इस पार्टी में कई नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया था। वहां जिन लोगों को न्योता मिला था उनमें परिवहन मंत्री सीन डफी, वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक, इंटीरियर सेक्रेटरी डग बर्गम, और नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड समेत करीब 30 लोग थे। इन सभी को डिनर पार्टी देने के लिए लम्बी मेज सजाई गई थी। विवाद के बाद जब बेसेन्ट और बिल पुल्टे से टिप्पणी करने को कहा गया तो दोनों ने चुप्पी साध ली।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *