प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के समन की तारीक को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब उनसे उनसे 25 के बजाय 26 जुलाई को पूछताछ होगी। ईडी ने 21 जुलाई को सोनिया गांधी से करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद एजेंसी ने दोबारा पूछताछ के लिए 25 जुलाई का समन जारी किया था। , जिसके पास ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार का मालिकाना हक है।अधिकारियों ने बताया था कि कोविड संक्रमण से उबर रहीं सोनिया गांधी (75) से पूछताछ करीब दो घंटे चली और उनके अनुरोध पर पूछताछ सत्र समाप्त कर दिया गया। हालांकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि ईडी ने सोनिया गांधी से कहा कि उनके पास अब कोई सवाल नहीं है और वह जा सकती हैं। रमेश ने कहा कि सोनिया गांधी ने जवाब में ईडी से कहा कि वह उनके किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार हैं और यदि आवश्यक हो तो वह रात 8 या 9 बजे तक रूक सकती हैं।

2022-07-22 16:42:20 https://wisdomindia.news/?p=4019
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *