संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अतुल कृष्ण एवं कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु एरन ने छात्रों को देशभक्ति और “मेक इन इंडिया” के लिए दी प्रेरणा।
विजडम इंडिया।

देहरादून। सुभारती विश्वविद्यालय समूह ने स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ अपने संस्थानों—गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज और रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय—में उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाई।

कार्यक्रम की शुरुआत गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज में ध्वजारोहण समारोह से हुई। इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अतुल कृष्ण की गरिमामयी उपस्थिति रही। राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु एरन द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में डॉ. अतुल कृष्ण ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, उधम सिंह, राजगुरु और अन्य महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सुभारती समूह सदैव देशभक्ति की भावना से जुड़ा रहा है। यही कारण है कि इसके विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विभाग इन क्रांतिकारियों के नाम पर स्थापित किए गए हैं तथा उनकी जयंती और पुण्यतिथि मनाकर उनके योगदान को निरंतर स्मरण किया जाता है।

कुलपति प्रो. डॉ. एरन ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्रों और भावी चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा के लिए समर्पित हों।


कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देश दीपक ने छात्रों को आदर्श नागरिक बनने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपा हंसपाल, वाईस प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज ने किया।
कार्यक्रम में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल शुक्ला, असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री लोकेश त्यागी एवं पब्लिसिटी हेड श्री प्रशांत भटनागर सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इसके पश्चात रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु एरन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। पूरे परिसर में राष्ट्रीय गान गूंज उठा और वातावरण देशभक्ति के उत्साह से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रवीन्द्र प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार श्री खालिद हसन, नियंत्रक परीक्षाएं डॉ. पी.के. शर्मा, डीन अकादमिक्स डॉ. मनमोहन गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. नीतिका कौशल, सहित डीन, निदेशकगण, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

अपने मुख्य उद्बोधन में प्रो. डॉ. एरन ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम की गौरवपूर्ण गाथा का उल्लेख किया तथा विभाजन की पीड़ादायी स्मृतियों को भी साझा किया। उन्होंने विस्थापित परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही युवाओं से “मेक इन इंडिया” जैसे राष्ट्रीय अभियानों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए “विकसित भारत” के संकल्प की ओर सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया।
सभी उपस्थित जनों ने इस अवसर पर देशभक्ति की शपथ भी ली।

शाम में प्रो. डॉ. हिमांशु एरन ने रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राजभवन, देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने माननीय राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित उत्तराखंड के अन्य विशिष्ट अतिथियों और शिक्षाविदों से सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता की। चर्चा में आधुनिक एवं कौशल-आधारित शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा उत्तराखंड के युवाओं के लिए बेहतर रोजगार अवसर सृजित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *