विजडम इंडिया
प्रयागराज (विनोद द्विवेदी-जिला संवाददाता) प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को बाढ़ के दृष्टिगत बलुआ घाट और गऊ घाट क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये l

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं l बता दें कि पिछले 7 दिनों से प्रयागराज शहर के तटीय इलाके गंगा एवं यमुना की बाद से डूबे हुए हैं। कल रात्रि 8 बजे के बाद से जल की बढ़ोत्तरी में कमी आई है। हालांकि अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं दोनों नदियां। जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी लगातार लोगों की समस्याओं से निपटने के लिए तत्पर हैं। कल उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी हेलीकॉप्टर से बाद ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया था।

