दिल्ली विधानसभा की कमान रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पास है। वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी हैं, जो आम आदमी पार्टी की नेता भी हैं। दोनों के बीच आए दिन राजनीतिक टकराव देखने को मिलते हैं। मगर इस बार सीएम रेखा गुप्ता का एक बयान सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने आतिशी को अपना फ्रेंड बताते हुए कहा- आतिशी मेरी फ्रेंड है, मेरा बहुत ध्यान रखती हैं।

After 'broken promises' charge, Atishi seeks AAP MLAs' meeting with Delhi  CM Rekha Gupta | Latest News India - Hindustan Times

आतिशी जी को मैं बहुत याद आती हूं

दरअसल सीएम रेखा गुप्ता इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां उनसे पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर सवाल पूछ गया था। सवाल- आतिशी जी आपको याद आती रहती हैं? इस पर रेखा गुप्ता ने मुस्कराते हुए कहा कि मुझे आए या ना आएं मैं उन्हें बहुत याद आती हूं। वो सारा दिन एक सर्विलांस कैमरा लगाकर बैठती हैं कि आज रेखा जी कहां गईं, अब क्या कर रही हैं।

रेखा का तंज, आतिशी मेरी अच्छी मित्र

इसके बाद सुबह ध्यान दिलाती हैं कि आपने इस घटना पर ट्वीट नहीं किया है। फिर मैं ट्वीट करती हूं। फिर याद दिलाती हैं कि आपको वहां जाना था, लेकिन आप नहीं गईं। इसके बाद मैं कहती हूं अभी जाती हूं। इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने तंज भरे लहजे में मुस्कुराते हुए कहा- वो मेरी फ्रेंड हैं। मेरा बहुत ध्यान रखती हैं। जितना ध्यान मैं अपना नहीं रखती हूं, उससे ज्यादा वो मेरा ध्यान रखती हैं। इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।

दो कुर्सी लगाकर बैठने पर कसा तंज

आपको बताते चलें कि आतिशी इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री भी रही हैं। उस समय मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब आवकारी नीति मामले में जेल जाना पड़ा था, इस दौरान आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। उस समय सीएम के तौर पर आतिशी का दो कुर्सी लगाकर बैठने की घटना पर भी रेखा गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा- ऐसा कौन मुख्यमंत्री करता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *