Dalai Lama Motivational Quotes: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आध्यात्मिक नेता दलाई लामा पूरी दुनिया के लिए शांति, करुणा और मानवता का प्रतीक भी हैं।

पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाई, अमेरिका से भी आया खास संदेश -  PM narendra modi and america wishes as Dalai Lama on 90 birthday stern  message to

दलाई लामा का जीवन संघर्ष, संयम और सेवा से भरा रहा है। लाखों लोग उन्हें अपना मार्गदर्शक मानते हैं और उनके विचारों से प्रेरणा लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने जीवन में निराश हो गए हैं और लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो आप उनके विचारों से प्रेरणा ले सकते हैं। दलाई लामा के विचार आपको कठिन से कठिन समय में आपके मार्गदर्शन करेंगे।

दलाई लामा कहते हैं कि अगर हम अपने भीतर शांति लाएं, तो कोई भी परिस्थिति हमें विचलित नहीं कर सकती। शांति बाहरी दुनिया में नहीं, हमारे अंदर होती है।

करुणा के साथ जीवन जीना ही सच्ची शक्ति है।

जब तक आप खुद से प्रेम नहीं करते, तब तक आप दूसरों से सच्चा प्रेम नहीं कर सकते।- दलाई लामा

सकारात्मक सोच से बड़ी से बड़ी चुनौती आसान हो जाती है।

माफी देना कमजोरी नहीं, बल्कि सबसे बड़ी शक्ति है।

हर दिन को एक नया अवसर मानें।

हम सब एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसलिए दूसरों की खुशी में ही अपनी खुशी खोजें।

कभी हार मत मानो, हर अंधेरे के बाद रोशनी जरूर आती है।

प्रेम क्रोध और द्वेष को जीतने का तरीका है।

सच्चा नेता वही है जो सेवा को अपना धर्म मानता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *