Baba vanga true predictions list: दुनिया के इतिहास में कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने अपनी रहस्यमयी भविष्यवाणियों और शक्तियों से लोगों को हैरान किया है। इनमें से एक नाम बुल्गारिया की बाबा वेंगा का भी शामिल है। बाबा वेंगा को ‘बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है।’ नास्त्रेदमस यानी एक ऐसा व्यक्ति जो सूर्य, चंद्रमा समेत अन्य ग्रहों की स्थिति से भविष्यवाणी करता है। बाबा वेंगा भले ही आखों से दुनिया को नहीं देख सकती थीं, लेकिन उन्होंने देश-दुनिया से जुड़ी कई भविष्यवाणी देख ली थीं। बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में करीब 50 साल तक की भविष्यवाणियां कीं थीं। उन्होंने अपनी मृत्यु 11 अगस्त 1996 से पहले 5079 तक कई भविष्यवाणियां की थीं। बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां लोगों के बीच आज भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं, जिनमें से कई सच भी साबित हुई हैं।

1. द्वितीय विश्व युद्ध: बाबा वेंगा ने द्वितीय विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की थी। जो कि सच साबित हुई थी।

2. सोवियत संघ का विघटन: बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के पतन की भविष्यवाणी की थी, उनकी यह भविष्यवाणी 1991 में सच हुई थी।

3. 9/11 का आतंकी हमला: अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की भविष्यवाणी की थी।

4. प्रिंसेस डायना की मृत्यु: बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में प्रिंसेस डायना की मृत्यु के बारे में भी बताया था।

5. 2004 की सुनामी: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में से एक 2004 में आई हिंद महासागर की सुनामी का अनुमान भी शामिल था।

6. बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने: बाबा वेंगा ने बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने का भी अनुमान लगाया था।

7. कोरोना महामारी: 2020 में फैली कोरोना महामारी को भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़ा गया है।

कौन थीं बाबा वेंगा: बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका ज्म 31 जनवरी 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। बाबा वेंगा का बचपन सामान्य बीता लेकिन 12 साल की आयु में एक भयानक तूफान में उनकी आंखों में रेत भर गई, जिससे पूरी तरह से उनकी आंखों की रोशनी चली गई। कहा जाता है कि यह घटना उनकी रहस्यमयी शक्तियों के बाहर आने की वजह बनी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *