UP News: गोरखपुर के पुरदिलपुर गांव की सातवीं क्लास की स्टूडेंट पंखुडी त्रिपाठी के लिए न्यू एकेडमिक सेशन (1जुलाई) हमेशा याद रहने वाला दिन बन गया। आर्थिक तंगी की वजह से उसकी पढ़ाई रुकने वाली थी, क्योंकि वह स्कूल की फीस नहीं दे पा रही थी। लेकिन वह मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जनता दर्शन में पहुंची। यहां पर ना सिर्फ सीएम ने उसकी बात सुनी बल्कि यह गारंटी भी दी कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकने देंगे।
सातवीं कक्षा की छात्रा त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर में अपनी चिंता जाहिर की और बताया कि उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उसके पिता दिव्यांग हैं और उसकी मां परिवार का भरण-पोषण करने के लिए एक दुकान पर काम करती है, जिससे उसे स्कूल की फीस चुकाने की चिंता सता रही है। उसने सीएम से कहा, ‘महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन फीस नहीं जमा कर पा रहे। कृपया माफ करवा दीजिए या इंतजाम करवा दीजिए।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंखुड़ी की बात को काफी गौर से सुना और कहा, ‘बिलकुल परेशान मत हो। तुम्हारी पढ़ाई नहीं रुकने देंगे। अगर स्कूल फीस माफ नहीं करता तो हम व्यवस्था कराएंगे।’ मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि फीस की वजह से पंखुड़ी की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए। सीएम की इस बात से पंखुड़ी काफी खुश हो गई और सीएम के साथ में एक फोटों खिंचावे का भी उसने आग्रह किया। सीएम ने उसकी यह ख्वाहिश भी पूरी कर दी और फोटो खिचवाई।
सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से सीधे बातचीत करते हुए उनकी सभी परेशानियों को ध्यान से सुना और संबंधित अफसर को निर्देश दिया कि सभी लोगों की समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द करें। इतना ही नहीं सीएम ने लोगो को हिदायत भी दी कि किसी भी लेवल पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा यही है कि हर एक शख्स को वक्त पर न्याय मिले।