विजडम इंडिया l

देहरादून, 1 जुलाई 2025: रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी संकाय द्वारा संस्कृत विभाग के सहयोग से “सुभारती दिवस” के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महान स्वतंत्रता सेनानी मेजर दुर्गा मल्ल जी की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी वीरता एवं राष्ट्रभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे होटल प्रबंधन संकाय के मीटिंग कक्ष में रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, माननीय प्रोफेसर डॉ. हिमांशु ऐरन द्वारा मेजर दुर्गा मल्ल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।


इसके पश्चात श्री दीपक बहुगुणा (वरिष्ठ व्याख्याता, होटल प्रबंधन विभाग) द्वारा मेजर दुर्गा मल्ल जी के प्रेरणादायक जीवन व बलिदान पर एक प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह अत्यंत भावविभोर हो गया।


इसके उपरांत परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनी।


कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संपन्न की गईं।


होटल प्रबंधन संकायाध्यक्ष श्री आशीष गगट ने समस्त उपस्थित अतिथियों, कुलपति महोदय माननीय प्रोफेसर डॉ. हिमांशु ऐरन, संस्कृति विभाग के सचिव एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री विनय सेमवाल, शैक्षणिक डीन डॉक्टर मनमोहन गुप्ता, डॉक्टर संदीप ध्यानी, विभिन संकायों संकायाध्यक्ष, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार प्रकट किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें देश के वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण कराने के साथ-साथ राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *