DGP ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले 8 सालों में पुलिस ने ‘अपराधी या तो जेल में होगा या प्रदेश से बाहर’ के संकल्प को धरातल पर उतारा। इससे अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। इसमें कहा गया है कि यही वजह है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।