इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच जी-7 नेताओं ने इजरायल के पक्ष में खुलकर बयान दिया है। इस समूह के नेताओं ने जोर देकर कहा कि तेल अवीव को भी अपनी रक्षा करने का अधिकार है। सूत्रों ने एक मसौदा बयान का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। उसके मुताबिक, बयान में यह भी कहा गया है कि तेहरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते हैं।
जी-7 का यह मसौदा ड्राफ्ट इसलिए मायने रखता है क्योंकि इसमें G-7 के तहत आने वाले देशों, मसलन-ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय यूनियन के नेता मंगलवार को कनाडा के रिसॉर्ट कनानास्किस में मिलने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे, जो आज साइप्रस का दौरा खत्म कर कनाडा जा रहे हैं। पीएम मोदी भी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
इस बात की पूरी संभावना हा कि इस शिखर सम्मेलन में इजरायल-ईरान संघर्ष, इजरायल-हमास युद्ध और यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।