SSC CPO 2025 Exam notification postpone: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 16 जून 2025 को जारी किए गए एक अहम नोटिस में जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 की अधिसूचना फिलहाल टाल दी गई है।

क्या बोला आयोग

SSC की ओर से जारी इस नोटिस में बताया गया है कि 16 जून 2025 को जारी होने वाली सब-इंस्पेक्टर (एसआई) दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा 2025 का नोटिफिकेश अब प्रशासनिक कारणों से फिलहाल पब्लिश नहीं की जा रही है। आयोग ने कहा है कि नई तारीख यूजर डिपार्टमेंट के साथ परामर्श के बाद तय की जा रही है।

जो उम्मीदवार SSC CPO परीक्षा 2025 में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं वे SSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें ताकि जैसे ही नया नोटिस जारी हो, वे तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकें और आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें।

वेबसाइट पर बनाए रखें नजर

गौरतलब है कि SSC की CPO भर्ती हर साल हजारों युवाओं को आकर्षित करती है क्योंकि इसके जरिए उन्हें दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सीधे सब-इंस्पेक्टर जैसे सम्मानजनक पद पर काम करने का मौका मिलता है। इसलिए, जब तक आयोग नई तारीख की घोषणा नहीं करता, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी जारी रखें और समय-समय पर SSC की वेबसाइट से अपडेट लेते रहें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *