राजस्थान यूनिवर्सिटी ने लॉ कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित RULET 2025 परीक्षा की आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://uniraj.ac.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें RULET Answer Key 2025 डाउनलोड
1. सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://uniraj.ac.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘RULET’ लिंक पर क्लिक करें।
3. नए पेज पर ‘Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें।
4. PDF फॉर्मेट में उत्तर कुंजी स्क्रीन पर खुलेगी।
5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
क्या है आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
आंसर की को लेकर अगर किसी उम्मीदवार को किसी सवाल के उत्तर पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित फॉर्मेट में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके लिए उम्मीदवार को संबंधित दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी में आवेदन यूनिवर्सिटी में जमा कराना होगा।
आपत्तियां जमा करने का पता है – Convener, RULET 2025, Department of Law, University of Rajasthan, Jaipur 302004। गौर करने वाली बात यह है कि आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2025 तय की गई है।
परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें
RULET 2025 परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुई। परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जो कि 300 अंकों के थे। कुल परीक्षा अवधि 2 घंटे रही।
क्या है अंतिम चयन प्रक्रिया
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन कुल 350 अंकों के आधार पर होगा, जिसमें लिखित परीक्षा (300 अंक), ग्रुप डिस्कशन (25 अंक) और पर्सनल इंटरव्यू (25 अंक) शामिल हैं। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।