यूपी के हरदोई में खुद को ग्राम विकास अधिकारी बताने वाले युवक संग हुई लूट की घटना को पुलिस ने पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के प्यूरा गांव के पास खेत में मिले कथित सचिव की लूट की कहानी पुलिस जांच में फर्जी मिली है। खुद को ग्राम विकास अधिकारी बताने वाले युवक के चेहरे से भी पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। पुलिस की जांच में युवक फर्जी अधिकारी पाया गया। पुलिस जांच में पाया गया कि कथित सचिव लखनऊ में अपनी दोस्त महिला से मिलने के बाद ट्रेन से शाहाबाद पहुंचा था। वहां पर बियर पीने के बाद खेत में सो गया था। जिसके बाद यह पूरी वारदात की कहानी रची।

एसपी एसपी नीरज जादौन ने बताया कि बताया कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सिधौंली गांव निवासी सनोज ने शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के प्यूरा गांव के पास खेत में अपने आप को बेहोशी की हालत में पड़े होने की बात बताई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।जहां पर 3 लाख 6हजार रुपए लूटने की बात बताई थी। इस पूरे मामले में जब जांच की गई और आरोपित का लोकेशन देखा गया तो पता चला कि यह तिलहर विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नहीं है।

वहां के सक्षम अधिकारियों से जानकारी ली गई इसके बाद मोबाइल लोकेशन से पता चला कि यह लखनऊ गया था। वहां पर वह अपनी महिला दोस्त से मिलकर टहलने चिड़ियाघर गया था। वापस आने के बाद शाहाबाद स्टेशन पर उतरा। जहां पर इसने बियर पी। उस समय घर पर भी इसने बात की थी। उसका भी लोकेशन ट्रेस किया गया। इसके बाद नशे की हालत में ही एक खेत में सो गया। सनोज द्वारा अपने आप को अगवा करने लूट करने वह ग्राम विकास अधिकारी बताने की बात फर्जी पाई गई है। इसके बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया

पुलिस ने जांच के दौरान सनोज ने जो एक वीडियो बनाकर पूरी कहानी बताई थी। उसे प्राप्त करने के बाद उसका फर्जी नियुक्ति पत्र भी तलाश लिया गया है।

यूट्यूब देखकर बनाया था नकली जॉइनिंग लेटर

पुलिस ने बताया कि सनोज ने यूट्यूब देख करके एक नकली जॉइनिंग लेटर बना लिया था। घर वालों को भी बताया था कि वह ग्राम विकास अधिकारी बन गया है। रोज ऑटो से शाहजहांपुर ड्यूटी करने के लिए जाने लगा था। तभी से रोजाना घर से ड्यूटी करने की बात कह कर निकल जाता था। दिन भर घूमते टहलते घर को वापस आ जाता था।

फर्जी सचिव समेत 12 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

फर्जी सचिव के द्वारा अगवा कर लूट की मनगढ़ंत कहानी के मामले में पुलिस ने कथित सचिव समेत 12 लोगों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शाहाबाद कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सिधौंली निवासी सनोज कुमार के द्वारा खुद को अगवा कर लूट करने का आरोप लगाते हुए वीडियो प्रसारित किया गया था। इसके अलावा अपने आप को शाहजहांपुर जनपद के तिलहर विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर होने की बात बताई गई थी, जो जांच में फर्जी पाई गई है । वहीं इसके सहयोग में तमाम लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया था। इस मामले में दरोगा शिव शंकर पांडेय की तहरीर पर फर्जी सचिव सनोज कुमार व 11 अन्य नामजद करते हुए 150 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपित सनोज को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अन्य लोगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *