शनिवार को तहसील के दूर दराज और पहाड़ियों पर स्थित कमलोग में शीतला माता मंदिर में यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बनी व मछेडी क्षेत्र के लोगों द्वारा एक धार्मिक यात्रा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। 

यह वह स्थान है, जहां से कुछ ही दूरी पर गत वर्ष रिंडा स्थान पर आतंकी पिछले वर्ष एक व्यक्ति की डोक से दिन दीयाडे भेड़ों लेकर चले गए थे। क्षेत्र में सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। करीब एक सप्ताह से चल रहे तलाशी अभियान के बीच कमलोग गला में सेना का शिविर स्थापित की गई है, जिसके कारण ही आज लोग यात्रा कर पा रहे हैं। 

110 श्रद्धालुओं ने लिया भाग

इस यात्रा में कुल 110 यात्रियों ने भाग लिया, जिनमें 20 बच्चे, 55 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल थीं। भारतीय सेना के जवानों ने यात्रा में भाग लेने वालों को जलपान और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान किया। इसके अलावा सैन्य कर्मियों की भागीदारियों से एकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है।

यह यात्रा सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और सशस्त्र बलों और स्थानीय समुदायों के बीच बंधन को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अमरचंद, स्थानीय महिंदर पाल, अशोक कुमार ने सेना का आभार प्रकट किया। 

कठुआ में सर्च अभियान जारी

कठुआ में सुफैन मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों की तलाश के लिए सेना ने कठुआ और उधमपुर में सर्च अभियान चलाया हुआ है। ये आतंकी घरों से रोटियां और कपड़े चुरा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोग दहशत में है। वहीं, आतंकियों की तलाश के लिए घने जंगलों से लेकर पहाड़ों तक सेना ने सर्च अभियान चलाया हुआ है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *