Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू की कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस इंटरव्यू में सीएम योगी से पीटीआई द्वारा प्रधानमंत्री पद को लेकर भी सवाल किया गया तो उन्होंने घुमा-फिराकर जवाब दिया लेकिन खुलकर कुछ नहीं बोला।

पीटीआई की तरफ से सीएम योगी से घुमाकर सवाल करते हुए कहा गया कि RSS आपको पसंद करता है, पीएम मोदी आपको उपयोगी कहते हैं, इस देश का बहुत बड़ा तबका आपको कभी न कभी प्रधानममंत्री के रूप में देखना चाहता है तो इसके बारे में क्या कहेंगे आप?

इस सवाल का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, उत्तर प्रदेश की जनता के लिए पार्टी ने मुझे यहां लगाया है और राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। वो ठीक है, इस समय हम यहां काम कर रहे हैं लेकिन मैं वास्तव में हूं तो योगी ही… हम लोग जिस समय तक हैं, काम कर रहे हैं।”

जब उनसे पूछा गया कि कब तक काम करेंगे तो उन्होंने कहा कि इसकी एक समय सीमा होती है।

क्या योगी के बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से हैं मतभेद?

BJP के केंद्रीय नेताओं के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह पार्टी की वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं। उन्होंने कहा, “केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद करके क्या मैं यहां पर बैठा रह सकता हूं?”

उन्होंने यह भी कहा कि बोलने के लिए कोई कुछ भी बोल सकता है किसी का मुंह बंद थोड़े ही कर सकते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *