बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 2025-27 और 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए फ्री कोचिंग कार्यक्रम ‘बीएसईबी सुपर 50’ के लिए आवेदन को कल 28 मार्च 2025 को बंद कर देगा। आईआईटी जेईई और नीट के लिए मुफ्त आवासीय और गैर आवासीय फ्री कोचिंग का लाभ उठाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर अभी अपना आवेदन करें।
पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2025 थी, जिसे 28 मार्च 2025 तक आगे बढ़ा दिया गया है। पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, छापरा, दरभंगा, सहारसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर सहित बिहार के 9 संभागीय जिलों के छात्रों के लिए आवेदन खुले हैं।
योग्यता-
1. बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित, उत्तीर्ण
2. जो 11वीं में समिति से संबद्ध प्लस टू विद्यालयों में नामांकन लेंगे (सत्र 2025-27 के लिए आवेदन कर सकते हैं)
3. कक्षा 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी जो वार्षिक परीक्षा के बाद वर्ग 12 में जाएंगे (सत्र 2024-26 के लिए आवेदन कर सकते हैं)
सुपर 50 कार्यक्रम के अंतर्गत स्टूडेंट्स को किताब, रेफरेंस बुक, रहना, खाना आदि चीजें निशुल्क हैं।
बीएसईबी सुपर 50 में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी-
1. देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा जेईई और नीट की स्पेशलाइज्ड टीचिंग प्रदान की जाएगी।
2. सभी कक्षाएं एसी, डिजिटल बोर्ड आदि जैसी सुविधाओं से लैस होंगी।
3. जेईई/NEET की तैयारी के लिए 50 लड़कों और 50 लड़कियों का अलग बैच।
4. महीने में दो बार ओएमआर टेस्ट या सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) की व्यवस्था।
5. रोज स्टडीज के अलावा, डाउट सेशन कक्षाओं के लिए अलग व्यवस्था की जाती है।
6. आईआईटी जेईई और नीट के लिए हाई क्वालिटी वाली स्पेशल टीचिंग मटेरियल निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
7. हॉस्टल में छात्रों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पुरुष और महिला डॉक्टरों और फुलटाइम पुरुष और महिला नर्सों की निःशुल्क व्यवस्था।