अपने घर पर हमले के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को एक बार फिर दोहराया कि मैंने राणा सांगा को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया था। सुमन ने कहा कि राणा सांगा ने ही बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए हिंदुस्तान बुलाया था। सुमन ने यह भी कहा कि बयान देने का मतलब किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। कहा कि मैं सामाजिक सदभावना का व्यक्ति हूं। इसी आधार पर राजनीति की है और आगे भी करूंगा। सुमन ने यह भी कहा कि मेरा बयान ऐतिहासिक संदर्भों को लेकर है। बयान पर माफी मांगने का तो सवाल ही नहीं है। सुमन ने अपने घर पर हमले को लेकर राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखा है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है।

गौरतलब है कि सपा सांसद के राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर करणी सेना ने आक्रोश जताते हुए आगरा में बुधवार को उनके घर पर हमला बोल दिया था। उनके घर पर जमकर तोड़फोड़ की गई थी। इस हमले के लिए भी सांसद ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में सुमन ने कहा जो कुछ हुआ वह पूर्व सुनियोजित था। 22 मार्च से ही लगातार वह लोग हमारे घर पर जाने का ऐलान कर रहे थे। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि प्रशासन को सब कुछ जानकारी थी। वह लोग बुलडोजर लेकर छह थाना क्षेत्रों को पार कर गए। इसको रोकने का प्रयास प्रशासन को करना चाहिए था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *