होली और जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। संभल, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर सहित सभी जिलों के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इस दौरान कई मस्जिदों को तिरपाल से ढंका भी गया है ताकि उन पर कहीं रंग-गुलाल आदि न पड़ जाए। कई स्थानों पर जुमे की नमाज का समय भी बदला गया है।
उधर, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने होली पर सभी नगरीय निकायों में विशेष सफाई के साथ पर्याप्त जलापूर्ति के निर्देश दिए हैं। वहीं निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने कहा है कि अभियंता सुनिश्चित करें कि कहीं भी होली के दौरान बिजली कटौती न हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों से आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य तय किया है। इसमें राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय स्तर तक के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
होली पर जाने-माने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने ‘होली मुबारक’ न बोलने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों को होली मुबारक कहने की जगह होली की शुभकामनाएं देने की सलाह दी। वृंदावन में कथा सुना रहे देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हमारे यहां होली मुबारक नहीं होता है।
बस्ती के लालगंज थानाक्षेत्र के भगवतपट्टी गांव में बुधवार को सुबह पौने दस बजे एक महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। पति ने गले पर वार किया, जिससे काफी खून बह गया। कमरे में महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्राम चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी।
महाराजगंज में दो बच्चों की एक मां और रिश्तेदार गायब है। महिला का पति चार महीने पहले कमाने के लिए परदेश गया था। लौटा तो पत्नी घर से गायब मिली। बेटे ने बताया कि मां अंकल (रिश्तेदार) के साथ कहीं गई है। वह रिश्तेदार भी घर से गायब है। तबसे पत्नी और उसके साथ गायब रिश्तेदार को ढूंढ-ढूंढ कर थक चुके पति ने अब पुलिस से गुहार लगाई है।
महाराजगंज में दो बच्चों की एक मां और रिश्तेदार गायब है। महिला का पति चार महीने पहले कमाने के लिए परदेश गया था। लौटा तो पत्नी घर से गायब मिली। बेटे ने बताया कि मां अंकल (रिश्तेदार) के साथ कहीं गई है। वह रिश्तेदार भी घर से गायब है। तबसे पत्नी और उसके साथ गायब रिश्तेदार को ढूंढ-ढूंढ कर थक चुके पति ने अब पुलिस से गुहार लगाई है।
गोरखपुर में गुरुवार को अपराह्न 3 बजे से भक्त प्रहलाद की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा के पहले गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भक्तों पर फूलों की बारिश कर होली के उल्लास में शामिल होंगे। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में होली उत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान नृसिंह की शोभायात्रा 14 मार्च शुक्रवार को निकाली जाएगी।
साल में 52 जुमा और एक दिन होली वाला बयान देकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरे की बात सामने आई है। अनुज के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने एक बयान में योगी सरकार से बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा नोटिस किए जाने का दावा करते हुए अपने बेटे की जान को खतरा बताया है।
पति-पत्नी ने ये सारा कांड बच्चे की चाहत में किया। चाकू के दम पर नौकरानी को धमका कर पति से उसका रेप कराने से पहले महिला ने बच्चा पैदा करने के एवज में जमीन और फ्लैट का लालच देने की कोशिश भी की थी। उसने कहा था कि तुम मेरे पति से एक बच्चा पैदा करोगी तो मैं अजमेर में जमीन और फ्लैट तुम्हारे नाम कर दूंगी।
वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने सेवायतों को पत्र सौंपकर मांग की थी कि भगवान बांके बिहारी के परिधान मुस्लिम कारीगरों से न बनवाए जाएं। बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने इस मांग को खारिज कर दिया है। बुधवार को मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भगवान कृष्ण के परिधानों के चयन की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मथुरा में चार दिन पहले पुलिस ने छैमार गिरोह के सरगना और एक लाख रुपये के इनामी फाती उर्फ असद को एनकाउंटर में मार गिराया था। असद के साथियों की पुलिस टीमें संभावित स्थलों पर तलाश कर रही हैं तो दूसरी ओर पुलिस टीम सादा कपड़ों में उसकी औरंगाबाद स्थित कब्र की निगरानी भी कर रही है। इसके पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है।
रामपुर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां रिश्ते के मामा ने ही दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। वह उसे खून से लथपथ घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हुक्का बार की आड़ में नाबालिग लड़कियों के जिस्मफरोशी के मामले में दो और होटलों के नाम सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर और गीडा इलाके में चलने वाले दोनों होटल के संचालक और कर्मचारी समेत सात लोग इस धंधे में लिप्त हैं। अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
