मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार पर बात करते हुए फर्रुखाबाद का एक रोचक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर से गुजरते समय उन्हें नीचे भीड़ दिखाई दी। भीड़ के बीच ही एक बड़ा बैनर भी लहरा रहा था। इस पर उन्होंने पायलट से कहा कि हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे करो, देखें आखिर बैनर पर लिखा क्या है। सीएम योगी ने देखा कि बैनर पर लिखा है फर्रुखाबादी चूसे गन्ना और एक्सप्रेस-वे ले गए खन्ना..। दरअसल शाहजहांपुर से एक्सप्रेसवे ले जाने के कारण फर्रुखाबाद के लोग नाराज थे और उसी को लेकर विरोध जता रहे थे।

सीएम योगी ने अपने बगल में बैठे सुरेश खन्ना की ओर इशारा करते हुए कहा कि तभी मैंने गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन पर बात की थी। खन्ना जी को वहां जाकर इस बारे में लोगों के सामने घोषणा करने को भी कहा था। यही कारण है कि इस बजट में हमने घोषणा की है कि गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे गंगा के समानांतर चल रहा है। हमारा प्रयास होगा कि गंगा एक्सप्रेसवे शुकतीर्थ और विदुर कुटीर से भी जुड़े। क्योंकि हमारी पार्टी के सदस्यों की यह मांग रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह खुद ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं तो शुकतीर्थ तो जा ही चुके हैं और विदुर कुटीर भी गए हैं। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन भी किया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *