यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला एक स्कूटी चालक इन दिनों बरेली पुलिस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस स्कूटी सवार कोहराम ऐसा है कि करीब छह महीने में उसका लगभग 60 बार चालान कट चुका है। लेकिन मजेदार बात ये है कि स्कूटी चालक न तो जुर्माना जमा करता है और न ही आगे नियमों का उल्लंघन ही बंद कर रहा है। अब पुलिस उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करवाने की प्रक्रिया में जुट गई है।

स्कूटी नंबर UP25BF-2568 जनकपुरी की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले नरेश चंद्रा के नाम पर पंजीकृत है। करीब छह महीने में इस स्कूटी का 60 बार चालान कट चुका है। ये सारे के सारे चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने को लेकर नगर निगम स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किए गए हैं। सर्वाधिक चालान एक ही स्थान सलेक्शन प्वाइंट चौराहे पर किए गए हैं। इतने सारे चालान कटने के बाद भी स्कूटी चलाने वाला व्यक्ति न तो हेलमेट लगा रहा है और ना ही खुद से चालान का जुर्माना जमा कर रहा है। उस पर अब चालान का कुल बकाया लगभग 60 हजार रुपये हो चुका है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *