उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सदन के बाहर गेट पर पान मसाला थूकने की गंदगी देख विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भड़क गए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से विधायक की पहचान तो कर ली लेकिन उनका नाम नहीं बताया ताकि विधायक अपमानित ना महसूस करें। महाना ने खड़े होकर पान मसाला के थूक को विधानसभा के स्टाफ से साफ करवाया। अध्यक्ष ने आदेश दिया कि वहां पर नई कालीन बिछाई जाए और उसके पैसे की वसूली थूकने वाले विधायक से की जाए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मंगलवार को विधानसभा की शुरुआत के समय सदन में आते ही स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की विधानसभा है। इसे साफ-सुथरा रखना सिर्फ अध्यक्ष का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई इस सदन के 403 सदस्यों की जिम्मेवारी है। उन्होंने सदन में बताया कि उन्होंने वीडियो में विधायक की पहचान कर ली है लेकिन वो नाम लेकर यहां उन्हें अपमानित नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने विधायकों से अपील की है कि आगे से अगर वो किसी को ऐसा करते देखें तो उसे रोकें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *