राजधानी लखनऊ में एक महिला के साथ दरिंदगी के बाद यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज कराया।
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला के साथ दरिंदगी के बाद यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज कराया। आरोपित ने महिला की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सम्पर्क किया था। नशीला पदार्थ खिला कर आरोपित ने दुराचार किया।
निलमथा निवासी महिला एक बेकरी की दुकान में मैनेजर थी। उसमें राहुल मिश्र अक्सर खरीदारी के लिए आता था। वर्ष 2018 में आरोपित ने महिला की अच्छी जगह नौकरी लगवाने की बात कही। सितंबर 2018 में राहुल ने नौकरी का इंटरव्यू कराने के बहाने से पीड़िता को एक फ्लैट में बुलाया। वहां नशीला पदार्थ देकर दुराचार किया और कुछ फोटो खींच ली, जिन्हें वायरल करने की धमकी यौन शोषण करने लगा।
आरोपित राहुल ने महिला के साथ मारपीट करते हुए तकिए से मुंह दबाने का प्रयास किया। किसी तरह से पीड़िता बच निकली। इसके बाद भी आरोपित पीछा करता रहा। 20 जनवरी 2025 को राहुल अचानक से युवती के घर पहुंचा। मारपीट करते हुए सादे कागज पर साइन करा कर भाग गया।
