मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ समस्या के स्थायी समाधान के लिए नदी की स्थानीय परिस्थितियों के अध्ययन के निर्देश दिए हैं। बाढ़ संबंधी परियोजनाओं की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां नदी के मेन स्ट्रीम में सिल्ट की अधिकता हो, नदी उथली हो, वहां ड्रेजिंग को प्राथमिकता दें औैर नदी को चैनलाइज कराएं। ड्रेजिंग से हल न निकले तो तब ही तटबंध या कटान निरोधी अन्य उपाय अपनाएं। शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी तैयारियों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री ने बाढ़ की दृष्टि से अतिसंवेदनशील, संवेदनशील जिलों, पूर्ण,लंबित परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की।
उधर, शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए शासन की ओर से बनाए गए न्यायिक जांच आयोग ने शुक्रवार को चौथी बार संभल का दौरा किया। इस दौरान आयोग ने एडीएम, सर्वे टीम में शामिल अधिवक्ताओं और शपथ पत्र देने वाले कुल 29 लोगों के बयान दर्ज किए। टीम शनिवार को भी शेष लोगों के बयान दर्ज करेगी। डीएम और एसपी के भी बयान भी शनिवार को दर्ज किए जा सकते हैं। वहीं संभल हिंसा में अब लगातार जमानत अर्जियों को निस्तारण किया जा रहा है। शुक्रवार को 18 जमानत अर्जियों पर सुनवाई की गई। इसके बाद सभी की जमानत अर्जियां खारिज कर दी गई। संभल हिंसा में पुलिस ने 37 लोगों को नामजद करते हुए 3750 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें से अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, पत्थर से टकराते हुए निकल गई ट्रेन
लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश थी। शनिवार की सुबह इसकी कोशिश भी गई। हरदोई में पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लोहे का नट और पत्थर रखा गया था। गनीमत रही कि ट्रेन पत्थर से टकराते हुए निकल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस, आरपीएफ और एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
कुमार प्रशांत संभालेंगे यूपी सिडको का भी काम, IAS जयदेव को राजस्थान कैडर अलॉट
यूपी सरकार ने शुक्रवार को दो आईएएस अफसरों को अतरिक्त प्रभार दिया है और एक को राजस्थान काडर में जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। आईएएस कुमार प्रशांत को निदेशक समाज कल्याण के साथ यूपी सिडको के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। शिव प्रसाद प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के साथ जनजाति विकास निगम का अतरिक्त प्रभार दिया गया है।
अवनीश अवस्थी एक साल और बने रहेंगे सीएम योगी के सलाहकार, फिर बढ़ा कार्यकाल
सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहाकर अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक बार फिर एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। 2022 में सेवानिवृत होने के बाद से वह प्रशासनिक मामलों में सलाह देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में सलाहकार बनाए गए थे। तीसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। वह 28 फरवरी 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।
गोरखपुर में टूट रहा 3 मंजिला मस्जिद का अवैध निर्माण, कमेटी खुद हटवा रही अतिक्रमण
गोरखपुर में घोष कंपनी चौराहे पर स्थित तीन मंजिला अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण को खुद मस्जिद कमेटी के लोगों ने तुड़वाना शुरू कर दिया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को 15 दिन में खुद ही ध्वस्त करा लेने का आदेश जारी किया था। यह चेतावनी भी दी थी कि यदि स्वयं ध्वस्तीकरण नहीं किया गया तो प्राधिकरण ऐसा करके इसका खर्च भी वसूल करेगा।
होटल के कमरों पर पुलिस की दस्तक, मची भगदड़, नजारा देख हर कोई दंग; मिले 4 जोड़े
देवरिया में एक होटल पर पुलिस ने अचानक छापा मार दिया। पुलिस के आने की सूचना पर वहां भगदड़ मच गई। यह नजारा देख हर कोई दंग रह गया। कमरों के दरवाजे खुलवाए गए तो वहां चार जोड़े मिले। दो छात्र भी मिले जिन्हें पूछताछ के बाद तुरंत छोड़ दिया गया। चारों जोड़ों के बालिग होने के चलते पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें भी छोड़ दिया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई स्लीपर बस, 4 की मौत; कई घायल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है। वाराणसी से जयपुर जा रही एक बस यहां सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक स्लीपर बस बनारस से सवारियों को लेकर जयपुर जा रही थी।
