प्रयागराज महाकुंभ (विनोद द्विवेदी-जिला संवाददाता)महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के मद्देनजर प्रयागराज की यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है । प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और संगम में स्नान करके वापस अपने गंतव्य की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर प्रयागराज जिला अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने कहा कि रेलवे, एयरपोर्ट,

प्राइवेट व्हीकल के साथ ही रोडवेज से भारी संख्या में श्रद्धालू संगम नगरी प्रयागराज आ रहे हैं और महाकुंभ में प्रतिभा कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अनुमान जब लगाया था कि 50 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था के डुबकी लगाएंगे इसीलिए पूर्व से ही सभी तैयारियां की गई हैं और सभी तैयारियां को ग्राउंड जीरो पर रहकर सभी अधिकारी कर्मचारी लगातार बेहतर कर रहे हैं
जिला प्रशासन और मेला प्रशासन श्रद्धालुओं से वार्ता करके उनके फीडबैक पर लगातार काम कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं का अनुभव मेला को लेकर सुखद हो ट्रैफिक को लेकर लगातार उच्च अधिकारी मौके पर लगे हुए हैं स्थानीय लोगों के माध्यम से ट्रैफिक को दुरुस्त किया जा रहा है और लगातार इस पर काम किया जा रहा है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं का अनुभव अच्छा हो चुकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की मॉनीटरिंग कर रहे हैं इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी आन फील्ड रहकर काम कर रहे हैं प्रयागराज शहर के जितने भी बॉर्डर है उन जिलों के साथ अच्छा समन्वय है लगातार बातें हो रही हैं ट्रैफिक को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या फिलहाल बॉर्डर पर नहीं है पिक डे और स्नान पर्व के दिन बॉर्डर पर यातायात सुचारू रूप से चले इसके लिए लगातार उच्च अधिकारी ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे हैं।
