विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र सी एम पी डिग्री कॉलेज ने महाकुंभ मेले में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफलता पूर्वक आयोजन किया ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुंभ मेला में स्थित कैंप में यह आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी आन लाइन तथा आफ लाइन दोनों माध्यम में आयोजित किया गया। इस सेमिनार में श्रीमान अशोक मेहता,डॉ खालिद तथा रूस के भौतिक शास्त्री वैज्ञानिक माइखेल बागले ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।

यह सेमिनार चार भागो में आयोजित किया गया ।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार गौतम ने किया । प्रो. एस के गुप्ता ने आनलाइन सेमिनार को संबोधित किया । प्रो. गुप्ता ने “गीता की प्रासंगिकता वर्तमान विधिक व्यवस्था के संदर्भ में” विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि गीता की प्रासंगिकता न तो कभी कम हुई है न ही कभी कम होगी। गीता के सिद्धांतों को सही तरीके से लागू करने की आवश्यकता हैऔर मुख्य अतिथि मा.न्यायमुर्ति श्री जे.जे मुनीर थे। मुख्य वक्ता श्री मेहता ने कहा कि कानूनी शिक्षा व्यापार नही है। मुख्य अतिथि व्याभुति मुनीर के विधि तथा अध्यात्मिकता के सम्वन्ध को बताया । रूस से आये वैज्ञानिक ने ‘विज्ञान आध्यात्मिकता के लिए” विषय पर प्रकाश डाला। संयोजक डॉ आर डी किशोर ने विधि के विद्यार्थीयों को साथ लेकर विधिक जागरुकता कैम्प किया
इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण के सभी कर्मचारी तथा विधि विभाग के सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
