देवराज पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का शानदार आयोजन।

नौपेड़वा,जौनपुर, उत्तरप्रदेश, बक्सा ब्लाक के मई गांव में 18 फरवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राजाराम मिश्र का शहीद दिवस मनाया गया।इस अवसर पर उनके स्मारक स्थल पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री देवराज पाण्डेय द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि जिला उप कृषि निदेशक श्री हिमांशू पाण्डेय, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री उद्यो तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र बीर विक्रम बहादुर सिंह, इंडियन प्रेस एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री शील कुमार शुक्ला, सेवानिवृत्त सी डी ओ श्री राधेश्याम गुप्ता , मई गांव के प्रधान सुभाष गौतम सहित उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने शहीद राजाराम मिश्र की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया और अपने विचार व्यक्त किया।


इस अवसर पर आयोजन कर्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी श्री देवराज पाण्डेय ने शहीद राजाराम मिश्र के गौरवगाथा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि किस परिस्थित में रहकर क्षेत्रिय सेनानियों सीताराम दुबे गांव सुल्तानपुर , बालक राम मौर्य गांव मई ,चंद्रिका शुक्ल गांव बनगांव पट्टी, विश्वनाथ सिंह गांव शिवरहा के साथ मिलकर स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और एक से बढ़ कर एक अनेक घटनाओं को अंजाम दिया। कुछ प्रमुख घटनाओं में राम नगर खुटहन (थाना खुटहन) के डाकखाने की लूट, स्मारक के पास तत्कालीन थाना इंचार्ज यूसुफ से चार घंटे गोली चली , अपने सहयोगियों के साथ बाबतपुर ट्रेन डकैती आदि कई घटनाओं को अंजाम दिया। इनके आतंक के प्रभाव से भयभीत तत्कालीन जिला अधिकारी जौनपुर ने इनका घर जलवा दिया। लेकिन इनके स्वतंत्रता आंदोलन संघर्ष के अभियान को नहीं रोक पाया। यहां तक कि इनका परिवार मढ़हे में रहने को मजबूर हो गया और थानाअध्यक्ष बख्शा उनकी पत्नी को गलत निगाह रखकर परेशान करने लगा। जब शहीद राजाराम मिश्रा


की अपनी पत्नी से मुलाकात हुई तो उनकी पत्नी ने पूछा कि आप इस समय क्या कर रहे हैं ,उन्होंने कहा कि भारत मां की लाज बचा रहा हूं । उनकी पत्नी ने आप बीती सारी घटना बताई तब राजा राम आक्रोशित होकर बक्सा थाने पर कई हजार लोगों के साथ जुटकर थाने पर आक्रमण कर दिया।और सारे हथियार और सारे रिकॉर्ड लूट लिए और अपने पत्नी पर हुए अत्याचार का बदला भी ले लिया । यह समाचार पाकर तत्कालीन बख्शा थाना के दरोगा ने कहा कि राजाराम जब तक इसका बदला नहीं ले लूंगा तब तक नमाज नहीं पढूंगा। राजाराम मिश्र इलाहाबाद झूसी से अपनी पत्नी के साथ जौनपुर आ रहे थे बीच में सीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सेंट्रल जेल बनारस भेज दिया गया । उनका कद और व्यक्तित्व इतना विशाल था कि गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद सेंट्रल जेल में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वयं मिलने गए थे । देश के आजाद होने के बाद उन्हें सम्मान के साथ रिहा कर दिया गया । शहीद राजाराम मिश्र 18 फरवरी सन 1949 को जौनपुर से घर आते समय बख्शा थानाध्यक्ष का एजेंट गफूर करितिहा घात लगाकर बैठा था जिसने इनको रोक कर उनकी हत्या कर दी। शहीद राजाराम जीवन पर्यन्त देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे।इनको कोई सन्तान नहीं थे, लेकिन उन्हीं के गांव के बिक्रम मिश्र ने उनका एक स्मारक बनवाया जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। इस स्मारक को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी श्री देवराज पाण्डेय के अथक प्रयासों और क्षेत्रीय सहयोग से 18 फरवरी 2020 को जीर्णोद्धार कराया और शहीद राजाराम मिश्र की मूर्ति को लगाने में सेवानिवृत्त सी डी ओ राधेश्याम गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।


इस अवसर पर इंडियन प्रेस एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री शीलकुमार शुक्ला ने भी शहीद राजाराम मिश्र के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की और श्री देवराज पाण्डेय के प्रयासों की जमकर सराहना की।उन्होंने यह भी बताया कि जौनपुर का इतिहास स्वतंत्रता सेनानियों से भरा पड़ा है ,भारत के आजादी में जौनपुर का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर स्मारक प्राथमिक विद्यालय देवापटी बदलापुर के प्रधानाध्यापक श्री उमाशंकर दुबे के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों द्वारा पंडित राजा राम मिश्र के जनश्रुति से मिली जानकारी के आधार पर उनके जीवनवृत्त पर आधारित वहां उपस्थित जनमानस के समक्ष नाटक प्रस्तुति किया गया । राजाराम मिश्र की भूमिका में आशुतोष उपाध्याय पत्नी दुलारी देवी की भूमिका में अनन्या तिवारी और दरोगा यूसुफ की भूमिका में डेविड राव कर रहे थे।नाट्य मंचन में विद्यालय के अन्य प्रमुख सहयोगी उपेन्द्र नाथ उपाध्याय और समर बहादुर यादव का भी विशेष योगदान रहा। बच्चों द्वारा की गई नाटक की प्रस्तुति वहां उपस्थित जन समूह द्वारा बहुत सराहा गया।
स्मारक स्थल पर उपस्थित सभी अतिथियों का ग्राम प्रधान सुभाष गौतम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विभाग के उपनिदेशक हिमांशू पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को नमन किया और उनके योगदान को याद किया।उन्होंने कांग्रेस नेता देवराज पाण्डेय के स्मारक में किए गए प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की और भविष्य में स्मारक के सौंदर्य के लिये सहयोग देने का वादा भी किया।
कार्यक्रम का संचालन पी डी आत्मा डॉ रमेश चन्द्र यादव ने किया। उन्होंने उपस्थित जनता से मोटे अनाज खाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता और समाजसेवी श्री देवराज पाण्डेय द्वारा शहीद राजाराम मिश्र के याद में आए हुए गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक देवराज पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों और आगंतुक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वी डी ओ पीयूष त्रिपाठी, रघुनाथ यादव ,वीरेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, विक्की उपाध्याय ,ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *