What is Romance Scams: सोशल मीडिया के टाइम में प्यार करने का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। अब तो सोशल मीडिया पर ही इजहार होता है, सोशल मीडिया पर ही चैटिंग होती है और सोशल मीडिया के जरिए ही रिश्ते भी पक्के हो जाते हैं। लेकिन इस सोशल मीडिया की दुनिया पर ही बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा भी चल रहा है। AI के जमाने में कई ऐसी फर्जी प्रोफाइल बना ली जाती हैं, झूठी पहचान के साथ घंटों बातचीत होती है और फिर हो जाता है बड़ा वाला स्कैम। तकनीकी भाषा में इसे Romance Scams नाम दिया गया है।

कहां सबसे ज्यादा Romance Scams के केस?

मूडी की रिपोर्ट के मुताबिक रोमांस स्कैम्स के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है। अकेले 2024 में तीन चौथाई भारतीय किसी ना किसी फर्जी प्रोफाइल का शिकार हुए थे, उनका सामना उन फर्जी लोगों से हुआ था जिन्होंने AI के जरिए बड़ा खेल किया। इस समय सबसे ज्यादा ऐसे स्कैम अमेरिका में देखने को मिल रहे हैं, दूसरा देश नाइजीरिया है और तीसरा है भारत।

Romance Scams का भारत में कैसा हाल?

मूडी ने एक जारी बयान में कहा कि कुल मामलों का 38 फीसदी हिस्सा यूएस से आ रहा है 14 फीसदी नाइजीरिया से, 12 प्रतिशत भारत से, 11 फीसदी यूके से और 5 फीसदी मलेशिया से। वैसे McAfee ने भी अपना एक सर्वे किया है, वहां भी इस रोमांस स्कैम्स को लेकर चिंताजनक ट्रेंड सामने आया है। उस सर्वे के मुताबिक 77 फीसदी भारतीयों ने माना है कि वे ऐसी प्रोफाइल से रूबरू हुए हैं जो बाद में जाकर AI-जनररेटेड निकलीं। वहीं 26 फीसदी ऐसे केस रहे जहां भारतीयों ने कहा कि वे फ्रॉड का शिकार हो गए।

Romance Scams होता क्या है?

अब जानकारी के लिए बता दें कि रोमांस फ्रॉड्स ज्यादातर डेटिंग एप्स के जरिए होते हैं, लेकिन हाल का ट्रेंड बता रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए भी फ्रॉड करने वाले बड़ा खेल कर रहे हैं। उनका तरीका एकदम सिंपल रहता है- एक फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और फिर अपने टारगेट को ललचाते हैं। पता तो यह भी चला है कि कोरोना काल के दौरान ऐसे मामले काफी तेजी से बढ़े थे, तब लोग अपने घर में कैद थे, कई अकेले भी थे, उस वजह से रोमांस स्कैम्स को काफी हवा मिली।

Romance Scams के जरिए कैसे फंसाया जा रहा?

जानकार तो यहां तक बता रहें कि यह एक पूरा रैकेट है जहां पीड़ितो को पहले बातों में फंसाया जाता है, फिर पैसे, तोहफे, बैंक डिटेल्स सबकुछ निकलवा लिए जाते हैं। जोर देकर कहा गया है कि ऐसे लोगों को अपनी निजी डिटेल नहीं देनी है। मूडी के मुताबिक तो इसी रैकेट का एक बड़ा हिस्सा Sextortion भी है जहां टीनेजर लड़कों को टारगेट किया जाता है। पहले उनसे उनकी नग्न तस्वीरें मंगवाई जाती हैं, फिर बाद में उन्हीं के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *