बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने आज 2 फरवरी, 2025 को पंजाब नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 का सीट आवंटन रिजल्ट को घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर से पंजाब नीट पीजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “ Punjab NEET PG 2024 Round 3 Seat Allotment Result” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कीजिए।

6. अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए।

7. भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

यह प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट है पंजाब नीट पीजी 2024 का फाइनल अलॉटमेंट लेटर 6 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने आवंटित कॉलेज या इंस्टीट्यूट में 9 फरवरी 2025 तक रिपोर्ट करना होगा।

उम्मीदवार अपने रिजल्ट में लिखी इन जानकारी को जरूर चेक कीजिए-

1. उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर

2. नीट पीजी रोल नंबर

3. उम्मीदवार का नाम

4. माता-पिता का नाम

5. कैटेगरी

6. एमबीबीएस इंस्टीट्यूट या कॉलेज का नाम

7. आवंटित कॉलेज

8. आवंटित कोर्स

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *