बिहार बोर्ड की सख्ती और जाम के कारण दर्जनों परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी । बिहार बोर्ड ने सभी केंद्र अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया था कि 9:00 बजे के बाद किसी भी हाल में प्रवेश द्वार को नहीं खोलना है। ऐसे में जिले के अलग-अलग केंद्रों पर दर्जनों परीक्षार्थी प्रवेश को लेकर गुहार लगाते रहे। मुजफ्फरपुर में भी कई केंद्रों पर ऐसे बहुत से छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 9 बजे तक हर हाल में एंट्री कर जाने का नियम है। लेकिन ऐसे परीक्षार्थी भी रहे जो 9:20 तक केंद्रों पर पहुंचते रहे। इन परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया।

आदर्श केंद्रों पर स्वागत

कई केंद्र पर अभिभावकों ने तैनात पुलिस कर्मियों से बकझक भी की और गेट पर खड़े होकर अंदर प्रवेश देने की मांग करते रहें। पुलिस कर्मियों ने जब प्राथमिक दर्ज करने की चेतावनी दी तो धीरे-धीरे करके सभी परीक्षार्थी और अभिभावक केंद्र के पास से हटे।

परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छात्राओं को पूर्व से ही गाइडलाइन जारी किया गया है कि केंद्र पर अभ्यर्थियों को कितने बजे पहुंचना है । इसके बावजूद बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में करीब एक दर्जन से अधिक छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पहुंची, तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षार्थियों को जब एंट्री नहीं दी गई तो सड़क पर बैठकर जाम लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया । सड़क जाम कर रही छात्राओं का कहना है कि वह समय पर परीक्षा केंद्र पर आ गई थी बावजूद दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा हॉल में जाने नहीं दिया गया । वहीं केंद्राधीक्षक का कहना है कि अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पर आई थी इस कारण प्रवेश नहीं दिया गया ।

सड़क पर छात्राओं का हंगामा

मुजफ्फपुर जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छात्राओं के इस आदर्श परीक्षा केंद्र को बैलून और फूलों से सजाया गया है। इन सभी केंद्रों पर छात्राओं को तिलक लगाकर, मुंह मीठा करा कर और गुलाब का फूल देकर प्रवेश कराया गया। आदर्श केंद्र के केंद्र अधीक्षकों ने कहा कि आदर्श केंद्र का उद्देश्य छात्राओं को तनाव मुक्त कराकर परीक्षा में शामिल करना है

Bihar Board 12th Exam : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले दिन कई केंद्रों पर तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का स्वागत हुआ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *